बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ


Coming soon!


Let’s make something new together

जय श्री कृष्ण
श्री सदगुरु देव
भगवान की जय
जय गौमाता जय गोपाल

यह तो आप सभी हरि वैष्णव जन जानते ही हैं की पिछले 2 वर्ष से लगातार प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा करी जा रही हैं, अभी प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन परिवार में 200 सदस्य जुड़ चुके हैं।
अभी पिछले कार्तिक मास से 2 संकल्प लिए थे, पहला संकल्प यह हैं
की प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमे जयपुर और कोलकाता में निकली जा रही हैं। दूसरा संकल्प यह हैं कि प्रतिदिन नोहर गौशाला में सभी युवाओं के माध्यम से 180 गोवंश की सेवा करी जा रही हैं।
अभी पूज्य सदगुरू देव भगवान की कृपा से गोवत्स पंडित मोहित मुद्गल जी ने ऐसा संकल्प लिया हैं की अब वर्ष में 2 बार गरीब कन्याओं का विवाह भी किया जाएगा।
और इसी महासंग्राम में वृद्ध जनों से निवेदन हैं आप अपने बच्चो को अपनी बहू को प्रेरित करे और युवाओं को आगे लाए। हमारा उद्देश्य सिर्फ़ और सिर्फ़ युवाओं का आगे लेना हैं,, युवाओं को प्रेरित करना हैं,, युवा प्रेरित होगा तो समाज मजबूत होगा।
युवा धार्मिक होगा,, निर्मल होगा, सहज होगा तो भारत देश को कोई खतरा नहीं हैं।
परंतु आजकल उल्टा हो रहा हैं।
गुंडागर्दी करना,, क्रोध करना धर्महीन होना इसे युवा बोलते हैं परंतु हमें इस तूफ़ान को रोकना हैं।
और युवा को सनातन धर्म से जोड़ना हैं। सनातन धर्म का प्रचार करना हैं। अपने लिए नही दूसरो के लिए जीना हैं। आगर जन्म लिया हैं तो अपना और अपने माता  पिता अपने गुरुजनों का नाम रोशन कर जाओ ।
अब युवा जाग चुका हैं,,
करेगा सनातन धर्म का प्रचार और लहराएगा अपनी गौमाता की सेवा का ध्वज आओ हम सब युवा कदम से कदम बढ़ाए।

परम पूज्य गोवत्स  श्री राधाकृष्ण जी महाराज
के शिष्य गोवत्स पंडित मोहित मुद्गल जी महाराज

प्रतिदिन हरि नाम संकीर्तन सेवा परिवार
विश्व गौ सेवा
जागृति मिशन

_Instagram https://www.instagram.com/tv/CoHS8U6II_n/?igshid=Yzg5MTU1MDY=
_Twitter
_YouTube

Want to learn more? Get in touch!