सभी हरि वैष्णव जन से निवेदन है अपने स्तर पर जितना हो सकता हैं उतना प्रयास कीजिए गौमाता के लिए ( गौमाता को सेनिटाइज करवाया जा रहा हैं,, भोजन की व्यवस्था करी जा रही हैं । ( अंतिम संस्कार के लिए हमारे रघुपति दास प्रभु जी साथ दे रहे हैं। आप सभी से भी अनुरोध हैं जितनी हो सकती हैं उतनी गौसेवा करे। धन सबके पास हैं परंतु इसके लिए हमारे अंदर भाव होना चाहिए । सिर्फ़ अपने सुख के लिए धन को काम में लेना बिल्कुल सही नही हैं,, सभी के साथ मिलकर उसका प्रयोग करना चाहिए।

प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा
@mohitmudgal1998 विश्व गौसेवा जागृति मिशन

Leave a comment