Morning Parbhat feri Starting On 09/11/2022 Morning 06:00 to 06:30जय श्री कृष्ण गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज के शिष्य गोवत्स पंडित मोहित मुद्गल जी महाराज के माध्यम से अब हावड़ा कोलकाता में भी नित्य गोपाल प्रभु जी के प्रयास से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं। अपने जीवन काल के रहते गोवत्स पंडित मोहित जी हर जगह अपने वैष्णव धर्म का प्रचार करेंगे। प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा विश्व गौसेवा जागृति मिशन दिनांक 13/01/2023जगत जननी गौ माता की कृपा से पूज्य सदगुरुदेव भगवान की कृपा से परिवहन नगर खातीपुरा जयपुर में अब प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। आज प्रभात फेरी का प्रथम दिवस था,, कल से प्रभात फेरी सुबह 6:00 से 6:30 तक होगी। प्रातः उठकर प्रभात फेरी अवश्य करनी चाहिए, हरि वैष्णव जनों के कानों में भगवान का नाम अवश्य पहुंचाएं। अगर आप गौ सेवा करने में समर्थ नहीं है, अगर आप कथा करवाने में समर्थ नहीं है, तो आप प्रतिदिन प्रभात फेरी अवश्य करें. प्रभात फेरी करने से अगर कोई व्यसन वाला व्यक्ति है, और उसका व्यसन छूट जाए वह ईश्वर के भजन में लीन हो जाए तो इससे ज्यादा पुण्य का काम संसार में नहीं हो सकता हैं। दूसरे अर्थों में देखा जाए तो जो सेवा हम ईश्वर की कर रहे हैं उसका असर हमारे जीवन काल में भी आना चाहिए। बिल्कुल शांत रहें, अपने इंद्रियों को संयम में रखें, और हमारे व्यवहार में भी परिवर्तन होना चाहिए.यह सब चीजें प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा करने से प्रतिदिन प्रभात फेरी करने से अवश्य छूट जाती हैं। सप्त दिवस तक एक ही जगह से प्रभातफेरी निकाली जाएगी उसके बाद अलग-अलग नगरों में जाकर भगवान के नाम का प्रचार करेंगे । इस सेवा के लिए हमने श्री दया चंद्रप्रभु जी से निवेदन किया श्री एमएस तंवर जी ( अंकल जी) से निवेदन किया परिवहन नगर मंदिर पुजारी श्री राजेश मिश्रा जी से निवेदन किया इNani Bai Ro Mayrao Govind dev ji Mandir Fagutsav Program 2021
At Hotel Seven sea
Prtidin Harinaam Sankirtan seva
M.P Se Bharti Ji Prtidin Harinaam Sankirtan seva krte hai
Prtidin Harinaam Sankirtan sevaमें रुक जाऊं इसी मोड़ पर,, यह लम्हा यही थम जाएं,, ऐसा कहेता मन परंतु में निरंतर ठाकुर जी का प्रचार करने के लिए बड़ता रहूं ऐसी कहती है मेरी आत्मा अब किस की मानो जो शरीर को चला रहा हैं उसको, यह जो संसार को चला रहा हैं उसको, हमेशा आत्मा की ही बात सुनी चाहिए । यह मन तो छलिया है अलग-अलग सांग रचता है, कभी भक्ति में लगा देता है,, तो कभी भक्ति से अलग कर देता हैं,, कभी भावना जगा देता है,, तो कभी विकार उत्पन्न कर देता है। कभी बहुत मित्रता बढ़ाता है,, कभी शत्रुता बढ़ा देता है। तो यह मन की स्थिति हैं। परंतु जो आत्मा है वह कभी गलत मार्ग पर जाने की प्रेरणा नहीं देगी वह सदैव आपसे परमात्मा के ही कार्य करवाएगी । (आत्मा सो परमात्मा) आत्मा परमात्मा का स्वरूप हैं। जैसे हम रात को प्लेन बनाकर सोते हैं कि कल कुछ भी हो जाए परंतु प्रभात फेरी अवश्य करेंगे,, तू जिस समय यह बात उत्पन्न हुई यह आत्मा रूपी संदेश था परंतु जब सुबह हमें उठना होता है, तो मन में आती है, कि आज नहीं कल पक्का चलेंगे तो हम मन की बात मान लेते हैं। परंतु मन से बड़ा भैरुपिया कोई नहीं हैं, इसलिए मन में जो गलत विकार आए उसे दबाना सीखो और वह कीर्तन से होगा।
परम पूज्य गुरुदेव गोवत्स श्री राधाकृष्ण जी महाराज के शिष्य गोवत्स पंडित मोहित मुदगलसदगुरू देव भगवान की कृपा की लहर अब हर जगह फैल रही है, जैसे इत्र की खुशबू पूरे घर में फैल जाती है उसी प्रकार सदगुरुदेव भगवान की कृपा भी अब हर कोने में फैल रही है । पल भर की जिंदगानी 1 दिन सबको जाना है बरसो की क्यों तू सोचे पल भर का नहीं ठिकाना है । मानव देह रहते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाएं एवं ईश्वर के नाम का प्रचार करें । नोहर राजस्थान में प्रतिदिन गौ सेवा की जा रही हैं, एवं प्रभात फेरी की जा रही है आप सभी भी हमारे साथ आए और अपना जीवन आनंदमय बनाएं ।जय श्री कृष्ण श्री सदगुरू देव भगवान की जय
एक परमात्मा की बात बता रहे हैं यह मन हैं ना यह बहुत बड़ा शत्रु हैं यह हमारा हित चाहता ही नही हैं,, इस की बात कभी मत मानना अगर इसकी बात मानोगे तो यह संसार में भटका देगा यह जलता हैं हमसे, समय समय पर इसकी पिटाई कर दिया करो हमेशा आत्मा की बात सुने और परमात्मा से मिलने की चेष्टा करें।