मेरे नानाजी कांग्रेस से 8 बार विधायक रहे भंवर लाल शर्मा का निधन शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य नेताओं ने अपनी संवेदना जतायी जताई है। शर्मा के निधन से सियासी जगत में शोक की लहर छा गई है।

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि
दिनांक 26 /09/2022
घटस्थापना मुहूर्त
प्रातः
06:11 से
07:41 तक
09:11 से
10:42 तक

शारदीय नवरात्रि पूजा कार्यक्रम सूची

1) प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक

कृषि मंत्री माननीय श्री लालचंद कटारिया जी के हाथों से नवरात्रि स्थापना ।

2) श्री पवन शर्मा जी ,, श्री राम प्रसाद गुप्ता जी,, चोमू उप सरपंच श्रीमान शीशराम जी ,,

3)बिसलेरी वोटर थोक विक्रेता श्रीमान आकाश जी

4) कोलकाता से मेरे प्रिय यजमान निताई गोपाल जी

5) ऑस्ट्रेलिया से मेरे प्रिय यजमान लक्ष्मी नारायण चक्रबोर्ती जी

सभी हरि वैष्णव जन को भगवती राजराजेश्वरी मां दुर्गा का आशीर्वाद सभी भक्तजनों को प्रदान करेंगे

सदगुरुदेव भगवान की जय

पंडित गोविंद दास @mohitmudgal1998 Contact ,,,,,, Official Facebook Page : Govats Pandit Mohit Mudgal ji Maharaj

सभी हरि वैष्णव जन से निवेदन है अपने स्तर पर जितना हो सकता हैं उतना प्रयास कीजिए गौमाता के लिए ( गौमाता को सेनिटाइज करवाया जा रहा हैं,, भोजन की व्यवस्था करी जा रही हैं । ( अंतिम संस्कार के लिए हमारे रघुपति दास प्रभु जी साथ दे रहे हैं। आप सभी से भी अनुरोध हैं जितनी हो सकती हैं उतनी गौसेवा करे। धन सबके पास हैं परंतु इसके लिए हमारे अंदर भाव होना चाहिए । सिर्फ़ अपने सुख के लिए धन को काम में लेना बिल्कुल सही नही हैं,, सभी के साथ मिलकर उसका प्रयोग करना चाहिए।

प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा
@mohitmudgal1998 विश्व गौसेवा जागृति मिशन

जन रक्षा मंच संयोजक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं सप्त ऋषि मंडल के अध्यक्ष श्रीमान सुनील जी को मैं तहे दिल से साधुवाद करता हूं ।

आओ आप सभी हरि वैष्णव जन कदम से कदम बढ़ाए और इस मुश्किल की घड़ी में अपने मानवता का परिचय देवे ।

1) बेसहारा गौ माता के लिए एंबुलेंस की सुविधा।

2) जयपुर के आसपास क्षेत्र में अगर गौमाता में लंपी बीमारी के लक्षण दिखे तो अपना एड्रेस और गौ माता की फोटो हमें भेजें ।


3) आसपास के क्षेत्र में अगर बीमारी ज्यादा बढ़ गई हैं, तो सैनिटाइज करवाया जाएगा ।

इस नेक काम के लिए हमारे प्रिय यजमान श्री आशु सिंह जी सुरपुरा सामने आए हैं, जिन्होंने पूरे जयपुर को संभाल लिया हैं।

आओ आप सभी हरि वैष्णव जन कदम से कदम बढ़ाए और इस मुश्किल की घड़ी में अपने मानवता का परिचय देवे ।

गौमाता में आई लंपी बीमारी में ईलाज ना होने के कारण 15 सितंबर 2022 को राजस्थान बंद रहेगा ।।

गोवत्स पंडित मोहित मुद्गल जी महाराज

एवं सभी हरि वैष्णव जन मिलकर करेंगे सरकार से अपील ।।

ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का ब्रह्मलीन होना वैदिक हिंदू सनातन संस्कृति के लिए अपूणीऺय क्षति हैं।

भाव पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

गोवत्स पंडित मोहित मुदगल जी महाराज

जय श्री कृष्ण परम पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज को आज राजस्थानी पाग पहनाकर महाराज श्री को सम्मानित किया एवं महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस सभी कार्यक्रम के लिए मैं महाराज श्री के जीजा जी श्रीमान अमित शर्मा जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा विश्व गौ सेवा जागृति मिशन

जय श्री कृष्णश्री राधा रमण जी के कृपा से और पूज्य सद्गुरुदेव भगवान की कृपा से परम पूज्य श्री इंद्रेश जी महाराज से घंटों भगवान की लीलाओं पर चर्चा हुई एवं महाराज श्री का आशीर्वाद दास को प्राप्त हुआ । प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा विश्व गौसेवा सेवा जागृति मिशन