जीवन यापन करने के लिए भौतिक ज्ञान और परमात्मा ज्ञान दोनों आवश्यक हैं।

जय श्री कृष्ण आज के वर्तमान समय में इंसान अपने स्वार्थ के लिए ही जीता हैं, अगर कुछ धन संपत्ति मिलेगी तभी माता पिता की सेवा करेगा नहीं मिलेगी तो ज़बरदस्ती लेने की कोशिश करेगा, परंतु सभी भाइयों से निवेदन है कि धन संपत्ति की चिंता छोड़ कर आत्म चिंता पर ध्यान देवे और माता पिता से भी निवेदन हैं कि अपने बच्चो को इतना कमज़ोर मत बानिए की आपको उनके लिए कुछ छोड़ कर जाना पड़े बच्चो को अपना ज्ञान दीजिए, अपना आशीर्वाद प्रदान कीजिए अपके दिए हुए ज्ञान से, आशीर्वाद से, वह सब कुछ निर्माण कर लेगा परंतु अगर आप अपने बच्चो को अपना भौतिक ज्ञान और परमात्मा ज्ञान नहीं दे पाए और अपने सब कुछ उनके हवाले कर दिया तो जो अपने श्रम करके बनाया हैं उसे वों एक क्षण में समाप्त कर देगा इसलिए सभी हरि वैष्णव जन से निवेदन हैं अपने बच्चो को परमात्मा की भक्ति में उनकी सेवा में जोड़ दीजिए और निश्चिंत हो जाए। ( प्रतिदिन हरिनाम संकीर्तन सेवा विश्व गौसेवा जागृति मिशन )